बोकारो, दिसम्बर 31 -- बोकारो, प्रतिनिधि। कड़ाके की ठंड को देखते हुए दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत चास नगर निगम द्वारा आश्रयविहीन लोगों के लिए प्रभावी एवं मानवीय पहल की गई है। नगर निगम की ओर से महिला आश्रयगृह, आईटीआई मोड़, चास तथा पुरुष आश्रयगृह, कम्युनिटी हॉल, जोधाडीह मोड़ (हनुमान मंदिर के समीप), चास में निःशुल्क आश्रय की व्यवस्था की जा रही है। पुरुष आश्रयगृह में 15 बेड व महिला आश्रयगृह में 20 बेड की व्यवस्था की गई है। दोनों ही आश्रयगृहों में हवादार कमरे उपलब्ध हैं, जिससे आश्रितों को सुरक्षित एवं आरामदायक वातावरण मिल सके। आश्रयविहीनों के लिए बेड, तकिया, कंबल, मच्छरदानी एवं रूम हीटर की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही मानक प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, अग्नि सुरक्षा तथा फर्स्ट एड बॉक्स जैसी मूलभूत सुव...