गुड़गांव, जनवरी 23 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम के पॉश इलाके डीएलएफ (नाथूपुर चौकी क्षेत्र) में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक 35 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में ऊंची इमारत की छत से गिरकर मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच हत्या, आत्महत्या और दुर्घटना तीनों पहलुओं से कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की शिनाख्त राजस्थान के कोटपुतली निवासी 35 वर्षीय विक्रम के रूप में हुई है। चश्मदीदों के मुताबिक, बुधवार को अचानक विक्रम के ऊंचाई से गिरने की आवाज़ आई, जिसके बाद आसपास हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत लहूलुहान हालत में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम को भी बुलाया। पुलिस यह ...