चंदौली, नवम्बर 3 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। वाराणसी एसटीएफ ने सोमवार को चकिया स्थित आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में डीएलएड की सेमेस्टर परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। मुखबीर की सूचना पर एसटीएफ ने उसे कॉलेज के पास से दबोच लिया। पकड़ा गया आरोपी सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के दिवाकरपुर गांव का निवासी अभिषेक यादव है। उसके पास से परीक्षा संबंधित प्रश्नपत्र और मोबाइल बरामद हुआ है। वाराणसी एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह एवं निरीक्षक अमित श्रीवास्तव को सूचना मिली की आदित्य नरायन राजकीय इण्टर कॉलेज चकिया में डीएलएड सेमेस्टर-3 की परीक्षा चल रही है। इस परीक्षा में नकल कराने वाला अभिषेक यादव सक्रिय है। वह इण्टर कॉलेज पर ही मौजूद है। एसटीएफ निरीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना के आधार पर एसटीएफ वाराणसी ...