अलीगढ़, अगस्त 26 -- इगलास। डीएलएड 2023 एवं 2024 बैच के प्रशिक्षु परीक्षा न होने से असमंजस की स्थिति में हैं। इसको लेकर डीएलएड संयुक्त प्रशिक्षु संघ अलीगढ़ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज के सचिव को पत्र लिखकर परीक्षाओं को शीघ्र कराने की मांग उठाई है। धर्मेन्द्र चौधरी ने पत्र में कहा है कि डीएलएड 2023 बैच का नवम्बर 2025 में प्रशिक्षण पूरा हो जाएगा, लेकिन अब तक उनका तृतीय सेमेस्टर आयोजित नहीं कराया गया है। डीएलएड 2024 बैच का प्रथम सेमेस्टर प्रशिक्षण 19 अगस्त 2025 को पूरा हो चुका है, लेकिन अब तक परीक्षा फॉर्म तक नहीं भरवाए गए हैं। सत्र देर से प्रारम्भ होने और परीक्षा समय पर न होने के कारण प्रशिक्षणार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है। डीएलएड संघ ने पीएनपी सचिव से मांग की है कि सभी लंबित परीक्षाओं का शीघ...