प्रयागराज, मई 29 -- शम्भूनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के डीएलएड विभाग की ओर से पुराछात्र सम्मेलन हुआ। 'अतीत की गूंज' विषय पर वक्ताओं ने विचार रखे। अध्यक्षता संस्था के सचिव कौशल कुमार तिवारी ने की। पुरा छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए। डीएलएड द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विशिष्ट अतिथि विनय तिवारी ने प्राथमिक शिक्षण पद्धति को प्रभावी बनाने का तरीका बताया। डॉ. पुर्णेन्दु मिश्र ने नई शिक्षानीति की विशिष्टताओं के बारे में प्रकाश डाला। इस अवसर पर एसआईईटी के निदेशक डॉ. आरके सिंह, प्राचार्य डॉ. जीपी मिश्र, डॉ. श्वेता त्रिपाठी, डॉ. जीएस तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...