आरा, दिसम्बर 25 -- -प्रवेश परीक्षा के लिए अब नौ जनवरी तक भरे जाएंगे ऑनलाइन फॉर्म बिहिया। निज संवाददाता बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (डीएलएड ) पाठ्यक्रम के सत्र 2026-28 में नामांकन के इच्छुक अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। बोर्ड ने डी.एल.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने और परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि को विस्तारित कर दिया है। अब अभ्यर्थी नौ जनवरी तक अपना पंजीकरण करा सकेंगे। इससे पहले समिति की ओर से 11 से 24 दिसंबर 2025 तक ही निर्धारित की गई थी। प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय बिहिया के प्राचार्य राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 26 दिसंबर से 09 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन पोर्टल के जरिए भरा जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...