मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। डीएलएड प्रवेश परीक्षा को लेकर अब नौ जनवरी तक आवेदन लिया जाएगा। पहले 24 दिसंबर तक तिथि निर्धारित थी। 2026-28 सत्र के लिए यह निर्देश दिया गया है। बिहार बोर्ड ने निर्देश दिया है कि इसके लिए प्लस टू और समकक्ष परीक्षा 50 फीसदी अंकों के साथ उतीर्ण करना अनिवार्य है। 50 फीसदी अंक के साथ मौलवी परीक्षा पास करनेवाले अभ्यर्थी भी इसके लिए योग्य होंगे। डीएलएड पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए आयोजित होनेवाली परीक्षा में वैसे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे जो इंटर परीक्षा 2026 में शामिल होंगे। इनके लिए भी 50 फीसदी अंक के साथ उतीर्ण होना अनिवार्य है। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को इसमें पांच फीसदी की छूट मिलेगी। ढाई घंटे की होगी परीक्षा: डीएलएड में नामांकन को लेकर ढाई घंटे की प्रवेश परीक्षा होगी। इसमें छह...