फिरोजाबाद, नवम्बर 1 -- फिरोजाबाद। डीएलएड तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा सख्त निगरानी में कराई जा रही है। शुक्रवार को तीन पाली में आयोजित हुई परीक्षा में 346 प्रशिक्षु अनुपस्थित रहे। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य ने केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को पारदर्शिता के साथ परीक्षा कराने के निर्देश दिए। सुबह 10 बजे पहली पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा शुरू हुई। इससे पहले ही आठ बजे केंद्र व्यवस्थापकों के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट, कक्ष निरीक्षक केंद्रों पर पहुंच गए। आंतरिक सचल दस्तों ने महिला और पुरुष प्रशिक्षुओं की अलग-अलग लाइन लगवाई। इसके बाद सभी को बारी-बारी से प्रवेश दिया। सुबह 11 बजे परीक्षा संपन्न हुई। इसमें पंजीकृत 2910 में से 2789 प्रशिक्षु परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 121 अनुपस्थित रहे। सुबह 11.30 बजे द्वि...