बागपत, अक्टूबर 29 -- जिले में दूसरे दिन मंगलवार से सात केंद्रों पर तीन पालियों में डीएलएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा हुई। 2963 अभ्यर्थियों में से 2132 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 846 अनुपस्थित रहे। डायट प्राचार्य अनुराधा शर्मा ने बताया कि जिले में दूसरे दिन भी डीएलएड परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई है। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बावली, श्री यमुना इंटर कॉलेज बागपत, इंटरमीडिएट कॉलेज सरूरपुर खेड़की, जनता वैदिक इंटर कॉलेज बड़ौत, दिगंबर जैन इंटर कॉलेज बड़ौत, चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज फैजपुर निनाना और जैन इंटर कॉलेज खेकड़ा में परीक्षा हुई। 2963 अभ्यर्थियों में से प्रथम पाली में 2680 अभ्यर्थी उपस्थित हुए और 283 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में हुई परीक्षा में 2963 पंजीकृत अभ्यर्थियों में 2678 उपस्थित रहे और 285 ने परीक्षा छोड़ दी दी। तृतीय पाली में 2963 ...