संभल, जुलाई 7 -- मोहर्रम के अवसर पर निकलने वाले जुलूसों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने रविवार को संवेदनशील शहर संभल में जुलूस मार्गों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का गहनता से जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। डीएम एसपी ने जुलूस मार्गों पर व्यवस्थाओं की स्थिति पर संतोष जताया और मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्कता और सजगता के साथ ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मोहर्रम का यह अवसर समाज में भाईचारे और आपसी समझ का प्रतीक है, जिसे शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाना चाहिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन...