लखनऊ, अक्टूबर 5 -- समाधान दिवस मोहनलालगंज। संवाददाता ढाई साल से वरासत दर्ज कराने के लिए तहसील के चक्कर लगा रहे फरियादियों ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम से शिकायत की तो ढाई घंटे में ही राजस्व निरीक्षक ने वरासत दर्ज कर दी। बेटे को टक्कर मारने वाली बाइक सवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए चक्कर लगा रहे फरियादी की शिकायत पर डीएम की नजर पड़ी तो चंद घंटे में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। गौरा कालोनी निवासी रितेश के बाबा सुखदेव के नाम निगोहां के कुसमौरा में जमीन है। सुखदेव की मौत 15 मार्च 2023 को हो चुकी है, जबकि पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। बीते ढाई साल से वरासत दर्ज कराने के लिए तहसील के चक्कर लगा रहे थे। हर बार ऑनलाइन आवेदन करने पर राजस्व निरीक्षक बिना जांच पड़ताल किए आवेदन निरस्त कर देते थे। शनिवार को पीड़ित ने डीएम को आ...