पीलीभीत, मई 27 -- युवा व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष कपिल अग्रवाल और नगर पंचायत मझोला पकड़िया के पूर्व चेयरमैन अजय गोयल ने नवागत डीएम ज्ञानेंद्र सिंह से शिष्टाचार भेंट कर जिले के विकास से जुड़े मुद्दों पर विचार विमर्श किया। पूर्व चेयरमैन ने डीएम को शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। इसके बाद डीएम को जनपद की प्रमुख समस्याओं जैसे पूरनपुर-पीलीभीत के मध्य हरदोई ब्रांच नहर का पुल जल्द पूरा कराने, शारदा नदी पर पुल निर्माण, मझोला-अमरिया राज्यमार्ग का प्रस्ताव समेत मुद्दों से अवगत कराया गया। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने डीएम से भरा पचपेड़ा केऔद्योगिक आस्थान में सिर्फ फूड इंडस्ट्रीज के स्थान पर अन्य इंडस्ट्रीजके लिए भी आवंटन की संभावना तलाशने के लिए आग्रह किया। मझोला में स्टेडियम बनाए जाने की आवश्यकता है। यहां से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकले हैं। इन पर कार्रवाई का...