श्रावस्ती, जून 16 -- श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में लोगों की शिकायत सुनी। इस दौरान इकौना तहसील के कुरबेनी निवासी गुल्ले व जगदीश प्रसाद पुत्र कृपाराम ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि उनकी पैतृक भूमि परेवपुर में है। भूमि गलत परगना के कारण गायत्री देवी के नाम दर्ज हो गयी है। जिसका बैनामा भी कर दिया गया है। पीड़ित ने अपनी जमीन वापस दिलाये की गुहार लगायी। इस पर डीएम ने सहायक चकबन्दी अधिकारी को बुलाकर निर्देशित किया कि मौके पर जांच कर कार्रवाई करें। इस दौरान कुल नौ प्रार्थना पत्र मिले। जिन्हे निस्तारित करने के लिए डीएम ने संबंधित को निर्देशित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...