पिथौरागढ़, दिसम्बर 22 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। न्यू बजेटी क्षेत्र में रहने वाली महिलाएं नशेड़ी युवाओं की अराजकता से परेशान हैं। सोमवार को जन सुनवाई के दौरान उन्होंने डीएम के समक्ष मामला रखते हुए कहा कि नशेड़ियों ने पार्किंग को अराजकता का अड्डा बना दिया है। इससे महिलाओं के लिए आवाजाही करना तक मुश्किल हो गया है। नगर के टकाना स्थित जिला सभागार में डीएम आशीष भटगांई की अध्यक्षता में जनसुनवाई हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। जनसुनवाई में पहुंची न्यू बजेटी की महिलाओं ने क्षेत्र में अराजकता का मामला उठाया। मीनाक्षी वर्मा, जानकी जोशी आदि ने कहा कि न्यू बजेटी क्षेत्र में एक पार्किंग है, जिसे इन दिनों अराजकतत्वों ने अपना अड्डा बनाया हुआ है। बताया कि सुबह से लेकर देर शाम तक अराजक तत्व पार्किंग में बैठकर नशा करते हैं और आवा...