पटना, दिसम्बर 14 -- नीतीश सरकार की मंत्री लेशी सिंह पूर्णिया जिले के धमदाहा में बेहद ऐक्शन में नजर आईं। यहां सरकार आपके द्वार के तहत लेशी सिंह ने आम जनता की शिकायतें सुनीं। इस दौरान लेशी सिंह ने एक सीओ को हड़काया औऱ कहा कि वो डीएम से कहवा कर उन्हें सस्पेंड करवा देंगी। दरअसल यहां कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि सीओ काम करने के एवज में हिस्सा मांगते हैं। इसकी शिकायत मिलने के बाद लेशी सिंह ने सीओ को फटकार लगाई है। लेशी सिंह ने धमदाहा में सीओ को सबके सामने फटकार लगाते हुए कहा, 'आप काम करने के लिए बहाल हुए हैं ना कि पैसा वसूली के लिए। वेतन मिलता है ना। नहीं काम करने का मन है तो चले जाइए। नहीं तो डीएम से कह देते हैं सस्पेंड हो जाइएगा। ये सब आदत सुधारिए। एक आदमी और कह चुका कि 20 हजार मांग रहे हैं। इनसे भी बीस हजार मांग रहे हैं। जब सीओ ने पैसे मांगन...