हापुड़, जुलाई 6 -- एक पेड़ मां के नाम के तहत एसएसवी इंटर कॉलेज हापुड़ में शनिवार सुबह कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें डीएम, सीडीओ ने 500 से अधिक स्टूडेंट्स को पौधे बांटे। उन्हें पौधारोपण का महत्व भी बताकर जागरूक किया। कार्यक्रम के तहत डीएम अभिषेक पाण्डेय एवं सीडीओ हिमांशु गौतम ने विद्यालय में पढ़ने वाले एक-एक विद्यार्थी को पौधों का वितरण किया। उन्हें पौधों को अपने घरों में लगाने के लिए प्रेरित भी किया। स्टूडेंट्स को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए जागरूक भी किया। डीआईओएस डॉ श्वेता पूठिया, प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...