भभुआ, मई 30 -- मापी स्थल पर ही कैंप लगाकर किसानों को एलपीसी देने का दिया निर्देश बोले डीएम, किसी तरह की कठिनाई होने पर किसान उनसे मिल सकते हैं (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीएम सावन कुमार व एसपी हरिमोहन शुक्ला ने शुक्रवार को भारतमाला परियोजना के तहत सिहोरा मौजा में चल रहे भूमि मापी व भूमि अधिग्रहण सर्वेक्षण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अपर भू-अर्जन पदाधिकारी, कानूनगो, अमीन तथा पीएनसी प्रोजेक्ट लिमिटेड के कर्मचारी भी थे। डीएम ने अमीन से भूमि मापी की वर्तमान प्रगति एवं प्रक्रियात्मक पहलुओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी किसानों को भूमि स्वामित्व प्रमाण ऑन द स्पॉट कैंप मोड में मापी स्थल पर ही कैंप लगाकर वितरित किए जाएं। किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए ...