कुशीनगर, जनवरी 1 -- कुशीनगर। नव वर्ष के शुभ अवसर पर डीएम महेंद्र सिंह तंवर, एसपी केशव कुमार व सीडीओ वंदिता श्रीवास्तव ने जनपदवासियों,जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, मीडिया बंधुओं व समाज के सभी वर्गों को नव वर्ष 2026 की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दिये। संयुक्त संदेश में डीएम ने कहा कि नव वर्ष जनपदवासियों के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वर्ष 2026 में जिले में विकास, सुशासन व जनकल्याण के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुयेगा। एसपी ने कहा कि पुलिस विभाग जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने, नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने व अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पूर्ण प्रतिबद्ध है। उन्होंने नव वर्ष में सभी नागरिकों से शांति, अनुशासन व आपसी सौहार्द बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करन...