संभल, दिसम्बर 20 -- जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई के मालगोदाम रोड के रैन बसेरे का शुक्रवार की शाम निरीक्षण किया। इस दौरान अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नगर पालिका परिषद चंदौसी द्वारा संचालित माल गोदाम रोड निकट रेलवे स्टेशन चंदौसी के निशुल्क रैन बसेरे पर जिलाधिकारी व डीएम अचानक पहुंच गए। उन्होंने अंदर जाकर रैन बसेरे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही संज्ञान मे ना आए, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी ।इस अवसर पर नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...