दरभंगा, दिसम्बर 22 -- दरभंगा,। पोलो मैदान में आयोजित चार दिवसीय दरभंगा जिला लॉन टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन रविवार को डीएम कौशल कुमार ने किया। सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए सदर एसडीओ विकास कुमार के साथ लॉन टेनिस खेलकर उन्होंने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर उन्होंने दरभंगा जिले में लॉन टेनिस को बढ़ावा देने के लिए क्ले कोर्ट एवं ग्रास कोर्ट के लिए जगह चिन्हित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने वर्तमान कोर्ट की स्थिति को देखते हुए उसे रिपेयर करने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने टेनिस टूर्नामेंट को साल में दो बार एवं राज्य स्तर पर भी प्रतियोगिता आयोजित करने को कहा। इस अवसर पर जिला खेल संघ के सचिव जितेंद्र सिंह, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव विजय कुमार छन्नू, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी चन्दन सतलज, युवा रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के डिप्...