बुलंदशहर, अक्टूबर 11 -- जिले में आज होने वाली पीसीएस परीक्षा को लेकर शनिवार को एसएसपी और सीडीओ ने नगर क्षेत्र के केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने सभी मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश देकर आयोग की गाइड लाइन के अनुसार परीक्षा कराने के लिए कहा है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जिले में 25 केंद्रों पर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। परीक्षा को कराने के लिए शनिवार को नगर के डीएवी पीजी कॉलेज का निरीक्षण किया गया। केंद्र व्यवस्थापक व सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों से परीक्षा केंद्रों के बारे में जानकारी लेते हुए नियमा नुसार परीक्षा कराने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान कंट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया गया। उन्होंने कहा कि कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्...