मुजफ्फर नगर, जनवरी 9 -- आए-दिन साइबर ठगों के नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को जनपद मुजफ्फरनगर के डीएम उमेश मिश्रा के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट बना लिया गया। वियतनाम के नंबर से व्हाट्सएप पर लोगों से संपर्क कर ठगी की कोशिश भी की गई। उधर डीएम कार्यालय ने इसका खंडन करते हुए कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। डीएम मुजफ्फरनगर के नाम से फर्जी तरीके से सोशल मीडिया पर एकाउंट बनाने का मामला वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि इस तरह का फर्जी प्रोफाइल एकाउंट बनाकर लोगों को निशाना बनाने की कोशिश की गई है। डीएम का फोटो लगाकर व्हाट्एसएप और अन्य प्लेटफॉर्म पर लोगों से संपर्क किया जा रहा था। व्हाट्सएप के लिए वियतनाम देश का मोबाइल नंबर इस्तेमाल हुआ है। ठगी या गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। जब यह मामला डीएम उमेश मिश्रा और डीएम कार्यालय के सं...