बरेली, जुलाई 8 -- मीरगंज, संवाददाता। डीएम बुधवार को नाहल नदी को पुर्नजीवित करने का कार्य का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में जन प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। पूजन के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। जिले में लीलौर झील के साथ मीरगंज तहसील में बहने वाली नाहल नदी को पुराने स्वरूप में लौटाने का कार्य होगा। डीएम जन प्रतिनिधियों के साथ बुधवार को लभारी गांव में नदी किनारे पूजन कर नदी को पुर्नजीवित करने के कार्य का शुभारंभ करेंगे। तहसील प्रशासन ने इसको तैयारियां शुरू कर दी हैं। सोमवार को एसडीएम तृप्ति गुप्ता, तहसीलदार आशीष कुमार सिंह ने लभारी पहुंच कर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। राजस्व टीम ने नदी की सीमांकन किया। बीडीओ भगवानदास मौजूद रहे। तहसीलदार ने बताया बुधवार को नदी किनारे पूजन कर डीएम नदी के पुर्नजीवित करने के कार्य का शुभारंभ करेंगे।

हिंदी हिन...