अमरोहा, दिसम्बर 23 -- अमरोहा। डीएम निधि गुप्ता ने सोमवार को पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा की। लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति संतोषजनक नहीं मिलने पर 22 अधिकारियों का दिसंबर माह का वेतन रोकने की कार्रवाई की। सीडीओ अश्विनी कुमार मिश्रा ने इसकी पुष्टि की। बताया कि पीएम सूर्य घर योजना का लक्ष्य पूरा कराने के लिए सभी विभागों को लक्ष्य दिया गया था। लक्ष्य के सापेक्ष 22 अधिकारियों की प्रगति संतोषजनक नहीं रही है। इसमें बीडीओ, ईओ, शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित 22 जिला स्तरीय अधिकारी शामिल हैं। बताया कि 31 दिसंबर को पुनः योजना की समीक्षा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...