अमरोहा, अक्टूबर 5 -- डीएम निधि गुप्ता ने तिगरी गंगा मेले की सभी तैयारियों को पूरा कराने के लिए 17 अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी है। पंद्रह अक्टूबर तक मेला स्थल पर सभी तैयारियों को पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं। एएसपी अखिलेश भदौरिया को संपूर्ण मेला की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात, पार्किंग व्यवस्था, सीसीटीवी का कार्य पूरा कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता गौरव रंजन को मेले की साइट, प्लान, समस्त अस्थाई मार्गोँ का निर्माण, मचान, बैरियर, बैरिकेटिंग, टिन, फैंसिंग, समतलीकरण आदि कार्य कराने की जिम्मेदारी दी गई है। जल निगम के अधिशासी अभियंता चंद्रह्रास को पेयजल व्यवस्था, बोरिंग आदि कार्य सौंपा गया है। बाढ़ खंड सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार गंगवार को नाव, मल्लाह, गोताखोर, जाल आदि का कार्य, घाटों का नि...