चम्पावत, नवम्बर 6 -- चम्पावत। डीएम मनीष कुमार ने बुधवार रात में स्वाला डेंजर जोन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुधारीकरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान यातायात व्यवस्था हर समय सुचारू होनी चाहिए। इसके लिए पर्याप्त वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने डेंजर जोन में जल निकासी प्रणाली को व्यवस्थित करने और साइड ड्रेनेज कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। यहा एनएच के अधिकारी और पुलिस के जवान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...