प्रयागराज, सितम्बर 20 -- संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सोरांव तहसील में सुनवाई की। इस दौरान उन्होंने आई शिकायतों का समय से निस्तारण करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता बिंदुओं में से एक है। समाधान दिवस में आए हुए वरासत, अवैध कब्जा व अन्य शिकायतों का शीघ्रता से निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया है। चकमार्गों को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के लिए कहा। इस दौरान कुल 555 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें राजस्व विभाग से सम्बंधित 287, विकास विभाग की 58, पुलिस विभाग 123, विद्युत विभाग की 15 व अन्य विभागों से सम्बंधित 72 थीं। इनमें से 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी ने शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए अफसरों को निर्देश दिया। इस दौरान एडीएम एफआर विनीता सिंह, एसडी...