मथुरा, जनवरी 21 -- मथुरा। जिला सैनिक बंधु की मासिक बैठक जिला अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई, जिसमें जनपद के ब्लॉक सैनिक बंधुओं से प्राप्त पूर्व सैनिकों के प्रार्थना पत्रों पर अब तक हुई कार्रवाई से कर्नल एके सिंह जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अवगत कराया। जिला अधिकारी ने सैनिक बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा, कि पूर्व सैनिक प्रशासन से संबंधित कार्य के लिए किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं। कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश इंडियन एक्स सर्विसेज लीग खेमचंद शर्मा नागेश ने जिला प्रशासन द्वारा शहीद स्मारकों के सौंदर्य करण वीरनारी आश्रित एवं पूर्व में वरियता प्रदान किए जाने पर प्रशासन का आभार जताया। बैठक को अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा. अमरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डा. पंकज वर्मा, अपर पुलिस अधीक...