मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 30 -- फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के फेडरेशन भवन में मंगलवार को डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक हुई। इस दौरान बिजली की समस्याओं को अंबार रहा। डीएम ने बिजली विभाग सहित नगरपालिका से होने वाले कार्यों के निर्देश दिए। बैठक में अध्यक्ष नीलकमल पुरी ने जिले में उद्योगों को हो रही विद्युत आपूर्ति की गंभीर समस्या को प्रमुखता से रखा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में औद्योगिक इकाइयों को पर्याप्त विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा अक्सर यह कहा जाता है कि लाइन चालू है, जबकि वास्तविक स्थिति इसके विपरीत होती है। कई फीडरों पर घंटों का शटडाउन एवं ब्रेकडाउन होने के कारण उद्योगों का उत्पादन कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और कुछ क्षेत्रों में फैक्ट्री संचालन अत्यंत कठिन हो...