बुलंदशहर, जनवरी 19 -- कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को डीएम श्रुति की अध्यक्षता में उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सिकंदराबाद, खुर्जा समेत अन्य औद्योगिक क्षेत्रों के उद्यमियों की समस्याओं को सुना गया। डीएम ने उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उद्योगों से जुड़े विद्युत, सुरक्षा, आधारभूत सुविधाओं सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। डीएम ने स्पष्ट किया कि औद्योगिक विकास में किसी भी प्रकार की समस्या बर्दाश्त नहीं की जाएगी और उद्यमियों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी निशा ग्रेवाल, उपायुक्त उद्योग, वरिष्ठ प्रबंधक यूपीसीडा, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण (खुर्जा-...