मैनपुरी, अगस्त 25 -- पिछले आठ जुलाई से चल रही वकीलों की हड़ताल का अंजाम क्या होगा ये तो अभी तय नहीं है। लेकिन वकीलों ने इस लड़ाई को आर पार की लड़ाई में तब्दील कर लिया है। राजस्व कोर्ट में नए वादों की बहाली को लेकर अधिवक्ता आठ जुलाई से लगातार हड़ताल कर रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों पर आरओ कोर्ट को बंद करने का आरोप लगाया जा रहा है। सांसद डिंपल यादव के समर्थन का पत्र आने के बाद इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है। सोमवार को डीएम अंजनी कुमार ने सांसद के पत्र का जवाब दिया और प्रशासन का पक्ष रखा। डीएम अंजनी कुमार ने सांसद डिंपल यादव द्वारा आरओ कोर्ट की बहाली और वकीलों के समर्थन से जुड़ा पत्र मिलने के बाद सांसद को अपना जवाब दिया है। डीएम ने कहा है कि राजस्व संहिता 2006 की धारा 206 एवं अनुसूची 3 के प्रावधानों के अनुसार राजस्व न्यायालयों में वाद...