प्रयागराज, सितम्बर 17 -- प्रयागराज। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को दशहरा और दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्या की जानकारी ली। उन्होंने अफसरों को इनकी समस्याओं का तत्काल समाधान करवा कर उसकी रिपोर्ट देने को कहा है। डीएम ने अफसरों से कहा कि अफसर यह सुनिश्चित करें कि समितियों को आयोजन में किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। डीएम ने यह बैठक आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के लोकप्रिय अभियान 'बोले प्रयागराज का संज्ञान लेते हुए बुलाई थी। 'बोले प्रयागराज के तहत सोमवार के अंक में 'दुर्गा पूजा महोत्सव कराएं या आखिरी समय तक हम फाइलें लेकर दौड़ते रहें शीर्षक से समिति के पदाधिकारियों की समस्या प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। पदाधिकारियों को मंगलवार की सुबह डीएम दफ्तर और संबंधित थाने से फोन कर इस बैठक की जानकारी दी गई। डी...