जमुई, सितम्बर 2 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी नवीन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के मद्देनजर सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान उन्होंने कोषांगवार बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर की जा रही तैयारियों के मद्देनज़र संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारियों के कार्यों की प्रगति से अवगत हुए । उन्होंने सभी पदाधिकारियों से इलेक्शन मोड में रहने की बात कही और टीम वर्क पर जोर देने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि बिना टीम वर्क के चुनाव का सफल संचालन संभव नहीं है l ऐसे में आवश्यकता है कि सभी लोग एक साथ एकजुट होकर अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करें। जिस व्यक्ति का जो दायित्व है, उसका निष्पादन नोडल पदाधिकारी अपने देख-रेख में...