अमरोहा, जनवरी 23 -- अमरोहा। डीएम निधि गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुवार को कलक्ट्रेट कार्यालय में कार्यदायी संस्थाओं द्वारा निर्माण कार्यों में प्रयुक्त उपखनिजों की असत्यापित मात्रा के सापेक्ष रायल्टी एवं खनिज मूल्य जमा कराए जाने के संबंध में बैठक हुई। डीएम ने निर्देश दिया कि जिन विभागों के लॉगिन आईडी नहीं बनी है, वह तत्काल बनवा लें। कार्यदायी संस्थाओं द्वारा की गई फीडिंग के आधार पर परिवहन प्रपत्रों के सापेक्ष रायल्टी, खनिज मूल्य व आईएसटीपी के रूप में वित्तीय वर्ष 2021-22 से माह दिसंबर 2025 तक का जिलेवार आंकलन प्रेषित कर बकाया धनराशि जमा कराने का निर्देश दिया। कहा कि संबंधित विभागों पर कार्यदायी संस्थाओं की बकाया देय धनराशियों का लेखा शीर्षक 0853001070001 में जमा कराने को पूर्ण कर ले। उक्त कार्य 31 जनवरी तक पूर्ण कर लिया जाए। इस दौरान सभी स...