बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- मुख्यमंत्री की ओर से जन शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किए जाने के सख्त निर्देशों के बाद भी अधिकारी लगातार लापरवाही बरत रहे हैं। आईजीआरएस पर शिकायतों का गुणवत्ता परक निस्तारण नहीं करने पर डीएम ने तहसीलदार खुर्जा सहित 26 अधिकारियों के वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। डीएम श्रुति ने जनपद स्तर पर आईजीआरएस संदर्भों के निस्तारण की समीक्षा की। समीक्षा में 01 सितम्बर से 15 सितम्बर, 2025 तक अधिकारियों द्वारा आईजीआरएस संदर्भों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से नहीं किये जाने पर ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। इस अवधि में आईजीआरएस संदर्भों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न किये जाने डीएम ने 26 अधिकारियों के वेतन पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाई है। साथ ही स्पष्टीकरण तलब करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं। अध...