कानपुर, जनवरी 19 -- कानपुर देहात। राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों को दावे एवं आपत्तियों की साप्ताहिक सूची उपलब्ध कराने को लेकर सोमवार को बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी कपिल सिंह द्वारा की गई। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुपालन की स्थिति पर डीएम ने चर्चा की। दावे एवं आपत्तियों की सूची साप्ताहिक रूप में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं सहभागिता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपने-अपने बूथ लेवल एजेंट को सक्रिय रखने की बात कही। साथ ही कहाकि 31 जनवरी एवं 1 फरवरी 2026 को आयोजित विशेष अभियान दिवस के अंतर्गत सभी बीएलओ अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने राजनीतिक दलों से अधिक...