जौनपुर, अक्टूबर 7 -- जौनपुर, संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा उप जिलाधिकारियों के साथ वाराणसी खण्ड स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों के निर्धारण के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। डीएम ने दलों के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए आयोग द्वारा निर्धारित मानकों की विस्तृत जानकारी दी। वर्तमान मतदान केन्द्रों के संबंध में आवश्यक सुझाव और प्रस्ताव उपलब्ध कराने का आग्रह किया, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया पारदर्शी तथा सुचारु रूप से सम्पन्न की जा सके। समाजवादी पार्टी की ओर से प्रस्तुत लिखित प्रस्ताव और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से उपलब्ध कराए गए सुझावों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। डीएम ने इन ...