भागलपुर, जून 15 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। श्रावणी मेला को लेकर जिला प्रशासन ने सरकार से 15 पदाधिकारियों की मांग की है। इसको लेकर जिलाधिकारी ने सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव को पत्र दिया है। पत्र में कहा गया है कि एक माह तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में दंडाधिकारी की जिम्मेदारी संभालने के लिए मौजूदा स्वीकृत बल कम पड़ रहा है। इसलिए 15 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति मेला अवधि तक किया जाए। उधर, सभी संबंधित विभागों को तैयारी करने की जिम्मेदारी दी है। इसको लेकर नगर आयुक्त को कहा गया है कि वे मेला शुरू होने से पहले सुल्तानगंज नगर परिषद क्षेत्र में थ्री डी वॉल पेंटिंग करा लें। इसको लेकर सुल्तानगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को समन्वय बनाकर काम कराने का निर्देश दिया गया है। सामान्य शाखा के वरीय उप समाहर्ता मिथिलेश प्रसाद...