बांदा, दिसम्बर 31 -- बांदा। संवाददाता ससुराल से निकाले जाने के बाद दर-दर भटक रही महिला को डीएम ने अपने सरकारी वाहन से वन स्टाप सेंटर भिजवाया। उसके सर्दी से बचने के लिए कंबल व रहने के लिए आवास की व्यवस्था कराई। नरैनी के बरौली गांव निवासी निदा खातून बुधवार को दोपहर डीआईजी कार्यालय पहुंच गई। वह अपने दो बच्चों को साथ लिए थी, जो बीमार थे। बताया कि छह साल पहले उसकी शादी बबेरू कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव निवासी निजामुद्दीन के साथ हुई थी। उसकी दो संताने हैं। डेढ़ साल पहले पति ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। उसने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। वह अपने ननिहाल में नानी के पास कालिंजर के मसौनी गांव में रहने लगी। बाद में नानी घर का ताला लगाकर अपने बेटों के पास चली गई। युवती के पिता तनवीर अहमद ने पहले मां के रहते दूसरी शादी कर ली। वह अब मध्य प्र...