महाराजगंज, मई 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने नौतनवा क्षेत्र में पहाड़ी नाला महाव स्थलीय निरीक्षण किया। नाले में चल रहे सफाई कार्य को देखा। बरसात के पहले सफाई कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया। विभागों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि बाढ़ के समय महाव नाला का तटबंध टूटने ना पाए। महाव नाला का निरीक्षण करने के लिए डीएम अधिकारियों संग तीन किमी जंगल क्षेत्र में पैदल चले और सिल्ट सफाई के कार्यों का मुआयना किया। निर्देशित किया कि सफाई का कार्य बरसात से पूर्व हर हाल में पूर्ण कर लें। पानी के बहाव को जंगल क्षेत्र में प्रवाहित करने के लिए बनाए गए बीस कट्स को देखा और डीएफओ निरंजन सुर्वे को निर्देशित किया कि कट्स को और चौड़ा करें, जिससे अतिरिक्त पानी आसानी से जंगल की ओर जा सके। साथ सिल्ट को किनारे पर इकट्ठा करने की जगह उसे ...