अमरोहा, दिसम्बर 28 -- अमरोहा, संवाददाता। डीएम निधि गुप्ता ने कलक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के संबंध में बैठक ली। श्रम प्रवर्तन अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, एआरटीओ, डीसीओ, सीएमओ, अपर मुख्य अधिकारी, पंचायत सेल, ईओ जोया व सैदनगली व डीपीआरओ, सहायक आयुक्त खाद्य अनुपस्थित रहे। डीएम ने संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएम द्वारा निर्देश दिए गए कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए। प्रत्येक शिकायतकर्ता से वार्ता की जाए। मौके पर शिकायतकर्ता से सम्पर्क कर मौके के फोटोग्राफ्स लिए जाए। यदि शिकायतकर्ता संतुष्ट है तो उससे लिखित में हस्ताक्षर कराकर आख्या के साथ संलग्न करते हुए अपलोड किया जाए। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी संदर्भ का अंतरिम निस्तारण न करके अंत...