मिर्जापुर, जून 11 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले में पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए आगामी अगस्त माह में पौध रोपण के लिए विभिन्न विभागों को लक्ष्य आवंटित कर दिया गया। डीएम ने बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड, अधिशासी अभियंता प्रान्तीय खण्ड एवं प्राचार्य प्राविधिक शिक्षा को कार्य योजना न उपलब्ध कराने तथा बिना किसी सूचना के बैठक से अनुपस्थित रहने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तीनों अधिकारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। डीएम प्रियंका निरंजन ने डीएफओ अरविंद राज मिश्र को दो दिनों के अंदर पौध रोपण के लिए चिह्नित किए गए स्थलों की सूची मुहैया कराने का निर्देश दिया। कहाकि पौध रोपण के लिए वर्षा के पूर्व सभी स्थलों पर गढ्ढा की खुदाई कर लिया जाए। प्रत्येक दिन गढ्ढा खुदाई की सूचना प्रभागीय वनाधिकारी को उपलब्ध कराए। उन्होंने...