बलरामपुर, दिसम्बर 24 -- बलरामपुर संवाददाता। डीएम विपिन कुमार जैन ने बुधवार को बीएसए कार्यालय का औचक निरीक्षण किया ।इस दौरान उन्होंने कार्यालय के विभिन्न पटलों पर संचालित कार्यों की समीक्षा की। पत्रावलियों की क्रमबद्ध नंबरिंग, फाइलों के सुव्यवस्थित रखरखाव को लेकर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया। कहा कि अध्यापकों के जीपीएफ व प्रोविडेंट फंड, वेतन, पेंशन सहित अन्य सभी देयकों का भुगतान समय से अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए। मृतक आश्रित प्रकरणों को मानवीय दृष्टिकोण से प्राथमिकता पर लेते हुए शीघ्र कार्रवाई कर उनका त्वरित निस्तारण कराया जाय।बीएसए कार्यालय की भौतिक स्थिति का अवलोकन करते हुए डीएम ने कार्यालय भवन की रंगाई-पुताई कराने तथा परिसर के समग्र सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ, सुव्यवस्थित एवं सौंदर्य...