गया, दिसम्बर 26 -- डीएम शशांक शुभंकर ने शुक्रवार को जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए चलाए जा रहे दैनिक जनता दरबार की समीक्षा की। डीएम ने बताया कि विभिन्न विभागों को भेजे गए आवेदनों के निष्पादन की मॉनिटरिंग के लिए तिथि आधारित रोस्टर बनाया गया है। संबंधित विभागीय पदाधिकारियों की बैठक लेकर लंबित मामलों की समीक्षा भी की जा रही है। साथ ही रैंडम तरीके से कुछ आवेदकों को बुलाकर निस्तारण की वास्तविक स्थिति जानी जा रही है। समीक्षा बैठक में डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जांच के दौरान आवेदकों को अनिवार्य रूप से बुलाया जाए। ताकि वे अपना पक्ष रख सकें। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आवेदक को फोन, ईमेल, डाक अथवा व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध करायी जाए। ताकि पारदर्शिता बनी रहे। बैठक में कोसमा पंचायत की सोनी देवी के परवरिश योजना के आवेदन पर धीमी क...