जमुई, जून 13 -- जमुई । नगर संवाददाता विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर गुरुवार को मुख्यालय स्थित समग्र सेवा परिसर में बाल मजदूरी छोड़ शिक्षा से जुड़े बच्चों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन डीएम श्रीनवीन, श्रम अधीक्षक रतीश कुमार एवं संस्था सचिव मकेश्वर ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर डीएम श्री नवीन ने समग्र सेवा के कार्य का प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था आर्थिक, सामाजिक व संस्कृति रूप से पिछड़े बच्चों के लिए नेक कार्य कर रहे है। जो प्रशंसा योग्य है। विकास के मुख्यधारा से जोड़ने का जो सार्थक प्रयास कर रहे है इसके लिए संस्था धन्यवाद के पात्र है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के तरफ से जो भी मदद की आवश्यकता होगी उसे पूरा किया जाएगा। साथ ही बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में आपको आगे बढ़ने के ल...