मिर्जापुर, अगस्त 26 -- चुनार, हिंस। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने सीखड़ विकास खंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों और चौकियों का निरीक्षण किया। उन्होंने रामगढ़ कलां गांव स्थित गंगा घाट पहुंच कर पानी के बढ़ाव को देखा। इसके बाद सीखड़ गांव स्थित बाढ़ चौकी का भी निरीक्षण किया और वहां पर उपस्थित ग्रामीणों से वार्ता कर पूर्व में आए बाढ़ के दौरान हुई समस्याओं के बारे में जानकारी लिए। इस दौरान उन्होंने एसडीएम चुनार राजेश कुमार वर्मा को निर्देश दिया कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए बाढ़ चौकी पर तैनात कर्मचारियों को 24 घंटे अलर्ट रखें। पूर्व आए बाढ़ को देखते हुए प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की भी व्यवस्था रखें। जिससे समय रहते लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सके। इस दौरान तहसीलदार इवेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक ता...