नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है। शीतलहर और कोहरे के बीच सबसे अधिक दिक्कत स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को हो रही है। ऐसे में कई जिलों में डीएम के आदेश से स्कूल बंद किए गए हैं। गुरुवार को सीतापुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह द्वारा जारी कार्यालय आदेश में डीएम के निर्देश पर नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूलों को 26 दिसम्बर को बंद किए जाने के बारे में जानकारी दी गई है। महाराजगंज जिले में भी आठवीं तक के स्कूलों 26 और 27 दिसम्बर को अवकाश घोषित किया गया है। वहीं, वाराणसी के डीएम ने प्री-प्राइमरी से कक्षा-5 तक के स्कूलों 26 दिसम्बर को बंद रखने का आदेश दिया है। सीतापुर में जारी आदेश में कहा गया है कि अत्यधिक ठंड, कोहरा और शीतलहर के मद्देनजनर नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों में 26 दिसम्बर को ...