सहरसा, जुलाई 11 -- कहरा, संवाद सूत्र। प्रखंड में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का गुरूवार को डीएम दीपेश कुमार ने निरीक्षण किया। उन्होंने प्रखंड किसान भवन सभागार में कार्य में जुटे बीएलओ, कार्यपालक सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, शिक्षकों व अन्य कर्मियों से मुलाकात कर कार्यो की जानकारी ली और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने कर्मियों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया और कहा कि पुनरीक्षण कार्य की गुणवत्ता और समय सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि सभी कर्मी गंभीरता से अपने दायित्वों का निर्वहन करे ताकि आगामी चुनावी प्रक्रिया में मतदाता सूची सशक्त और त्रुटिरहित हो। मौके पर बीडीओ कुमारी सपना, कार्यपालक सहायक सिकंदर कुमार, रियाज दिलकाश, भोगेन्द्र कुमार, बम कुमार सहित अन्य कर्मी भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...