मैनपुरी, सितम्बर 21 -- जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में फिर से ये मुद्दा उठा कि मैनपुरी को जानलेवा सड़क हादसों से कैसे बचाया जाए। आंकड़े बताए गए कि गुजरे अगस्त माह में 42 सड़क हादसों में 30 लोगों की जान चली गई। डीएम अंजनी कुमार ने अधिकारियों से इस संबंध में सुझाव भी मांगे। परिवहन, लोक निर्माण, पुलिस विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे कारण खोजें और मैनपुरी को जानलेवा सड़क हादसों से बचाएं। सड़क हादसों की संख्या कम करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए। डीएम ने कहा कि लगातार प्रयास किए जा रहे हैं फिर भी लोग रॉंग साइड ड्राइविंग कर रहे हैं। शराब पीकर वाहन चला रहे हैं। ओवरस्पीड और मोबाइल का प्रयोग भी चलते हुए वाहनों पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में गठित रोड सेफ्टी क्लब के जरिए छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जाए...