भागलपुर, जुलाई 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने रविवार को विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन कार्यालय और सदर अनुमंडल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने चल रहे कार्यों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सबसे पहले जिला निर्वाचन कार्यालय में संचालित नियंत्रण कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने टेलीफोन ऑपरेटर से कॉल से संबंधित पंजी की जानकारी ली, जिसमें ऑपरेटर ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 100 कॉल प्राप्त होते हैं जिनका जवाब दिया जा रहा है और उन्हें पंजी में भी दर्ज किया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी से गणना प्रपत्र वितरण की स्थिति पूछी। जिसपर उन्होंने बताया कि गणना प्रपत्र का वितरण शत-प्रतिश...